
एचडीएफसी (HDFC) ने कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (Computer Age Management Services) में हिस्सेदारी घटायी है।
एचडीएफसी ने म्यूचुअल फंड ट्रांसफर कंपनी में यह हिस्सेदारी मॉरीशस की ग्रेट टेरेन इन्वेस्टमेंट (Great Terrain Investment) को 169.52 करोड़ रुपये में बेच दी है। हालाँकि अभी भी कंपनी की कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट में 5.99% हिस्सेदारी बाकी है।
इस खबर का एचडीएफसी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,954.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,956.00 रुपये पर खुल कर 1,934.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 11.20 बजे के करीब यह 16.55 रुपये या 0.85% की गिरावट के साथ 1,937.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)
Add comment