शेयर मंथन में खोजें

टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने नेपाल के सुपर प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में रखा कदम

प्रमुख दो-तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने नेपाल के सुपर प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में शुरुआत की है।

कंपनी ने नेपाल में मंगलवार को आरआर 310 (टीवीएस अपाचे 310) पेश करने के साथ ही देश में एक नये क्षेत्र में शुरुआत की है। टीवीएस मोटर ने नेपाल के नेशनल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑटो-शो में अपनी आरआर 310 पेश की। इस मौके पर टीवीएस ने नेपाल को कंपनी के लिए एक मह्तवपूर्ण बाजार बताया है।
हालाँकि आज टीवीएस मोटर के शेयर पर इस खबर का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। 574.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 570.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 10.20 बजे के करीब 0.70 रुपये या 0.12% की हल्की कमजोरी के साथ 573.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख