शेयर मंथन में खोजें

आईटीसी (ITC) ने किया शेयरों का आवंटन, शेयर पूँजी में बढ़त

आईटीसी (ITC) ने शुक्रवार को इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।

कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 1 रुपये प्रति वाले 4,29,468 शेयर आवंटित किये, जिससे इसकी शेयर पूँजी बढ़ कर 12,23,56,36,961 रुपये की हो गयी।
उधर शुक्रवार को आईटीसी का शेयर 0.45 रुपये या 0.15% की बढ़त के साथ 306.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 322.70 रुपये और निचला स्तर 250.35 रुपये रहा है। इस समय आईटीसी की बाजार पूँजी 3,75,441.05 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2018)

Comments 

avanish chaubey
0 # avanish chaubey 2018-09-15 15:38
i interested investment your share so please send details procedure
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख