
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) फिनलैंड की फ्लूडो (Fluido) का अधिग्रहण करेगी।
दोनों कंपनियों के बीच यह सौदा 544 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का है। इस अधिग्रहण से विक्रयशक्ति उद्यम क्लाउड सेवा प्रदाता के रूप में इन्फोसिस की स्थिति मजबूती होगी। साथ ही कंपनी के नॉर्डिक्स क्षेत्र (उत्तरी यूरोप और उत्तरी अटलांटिक) में भी कदम मजबूत होंगे। गौरतलब है कि फ्लूडो यूरोप में सबसे बड़ी विक्रयशक्ति (सॉफ्टवेयर कंपनी) परामर्श भागीदारों में से एक है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को इन्फोसिस का शेयर बीएसई में 7.50 रुपये या 1.01% की गिरावट के साथ 735.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 748.45 रुपये और निचला स्तर 440.50 रुपये रहा है। बता दें कि इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 3,21,163.52 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2018)
Add comment