शेयर मंथन में खोजें

इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) ने किये शेयर आवंटित

इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी की शेयर आवंटन समिति ने शुक्रवार को इडेलवाइज कर्मचारी स्टॉक प्रोत्साहन योजना के तहत 1 रुपये प्रति वाले 5,27,860 शेयर आवंटित किये।
उधर शुक्रवार को इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर बीएसई में 11.40 रुपये या 4.41% की बढ़त के साथ 270.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 342.00 रुपये और निचला स्तर 215.05 रुपये रहा है। बता दें कि इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 25,122.76 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख