शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एनबीसीसी, वोल्टास और यस बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एनबीसीसी, वोल्टास और यस बैंक शामिल हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज - सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने जेनेसिस कलर्स में अतिरिक्त 3.10% हिस्सेदारी खरीदी।
इन्फोसिस - प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस फिनलैंड की फ्लूडो का अधिग्रहण करेगी।
सेंचुरी टेक्सटाइल्स - बोर्ड ने आरके डालमिया को कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
एनबीसीसी - एनबीसीसी को सुप्रीम कोर्ट की ओर से अमरापाली समूह की स्थगित परियोजनाओं के निर्माण के लिए नियुक्ति का कोई आदेश नहीं मिला है।
क्वालिटी - कंपनी का क्यूआईपी इश्यू 14 सितंबर से खुला।
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज - अपने ऑप्टिकल फाइबर केबल समाधान क्षमता को दोगुना करेगी।
कॉर्पोरेशन बैंक - बैंक ने अपनी एमसीएलआर में संशोधन किया है।
यस बैंक - बैंक बॉन्ड जारी करके 3,042 करोड़ रुपये जुटायेगा।
वोल्टास - वोल्टास के संयुक्त उद्यम ने फ्यूचर सप्लाई चेन के साथ करार किया।
गैमन इंडिया - इटली की एक अदालत ने कंपनी की सहायक इकाई को दिवालिया घोषित किया।
मॉडर्न स्टील - कंपनी का खाता पीएनबी में एक एनपीए है। कंपनी अपना बकाया ऋण चुकाने के लिए 30 करोड़ रुपये में मामले का निपटारा करेगी। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख