
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन, टीवीएस मोटर, बीएसई, फेडरल बैंक और अमारा राजा शामिल हैं।
पीटीसी इंडिया - बोर्ड ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में डॉ पवन सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - क्रिसिल ने बैंक की रेटिंग एए-/स्थिर से ए+/पॉजिटिव में अपग्रेड की है।
एलऐंडटी फाइनेंशियल होल्डिंग - बोर्ड की बैठक 8 अक्टूबर को डिबेंचर जारी कर 250 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगी।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - कंपनी ने धन की कमी के कारण डिबेंचरों पर 1 अक्टूबर 2018 को देय ब्याज और देय राशि डिबेंचरधारकों को नहीं दी।
एसआरजी हाउसिंग फाइनेंस - नबसमृद्धि फाइनेंस ने 12 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाओं को मंजूरी दी।
केपी एनर्जी - कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा 1.01 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7.06 करोड़ रुपये हो गया।
वीएसटी टिलर्स - कंपनी की सितंबर पावर टिलर्स बिक्री 1,855 इकाई से घट कर 1,152 इकाई और ट्रैक्टर की बिक्री 1,341 इकाई से घट कर 801 इकाई रह गयी।
टीवीएस मोटर - टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी की लॉन्च के बाद 6 महीने में 1 लाख इकाइयाँ बिकीं।
अमारा राजा बैटरी - कंपनी और जॉनसन कंट्रोल्स नयी बैटरी प्रौद्योगिकी भारत में लायेंगी।
फेडरल बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने कई नियमों के उल्लंघन के कारण बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
बीएसई - कंपनी ने लंदन मेटल एक्सचेंज के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)
Add comment