शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन, टीवीएस मोटर, बीएसई, फेडरल बैंक और अमारा राजा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन, टीवीएस मोटर, बीएसई, फेडरल बैंक और अमारा राजा शामिल हैं।

पीटीसी इंडिया - बोर्ड ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में डॉ पवन सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - क्रिसिल ने बैंक की रेटिंग एए-/स्थिर से ए+/पॉजिटिव में अपग्रेड की है।
एलऐंडटी फाइनेंशियल होल्डिंग - बोर्ड की बैठक 8 अक्टूबर को डिबेंचर जारी कर 250 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगी।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - कंपनी ने धन की कमी के कारण डिबेंचरों पर 1 अक्टूबर 2018 को देय ब्याज और देय राशि डिबेंचरधारकों को नहीं दी।
एसआरजी हाउसिंग फाइनेंस - नबसमृद्धि फाइनेंस ने 12 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाओं को मंजूरी दी।
केपी एनर्जी - कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा 1.01 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7.06 करोड़ रुपये हो गया।
वीएसटी टिलर्स - कंपनी की सितंबर पावर टिलर्स बिक्री 1,855 इकाई से घट कर 1,152 इकाई और ट्रैक्टर की बिक्री 1,341 इकाई से घट कर 801 इकाई रह गयी।
टीवीएस मोटर - टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी की लॉन्च के बाद 6 महीने में 1 लाख इकाइयाँ बिकीं।
अमारा राजा बैटरी - कंपनी और जॉनसन कंट्रोल्स नयी बैटरी प्रौद्योगिकी भारत में लायेंगी।
फेडरल बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने कई नियमों के उल्लंघन के कारण बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
बीएसई - कंपनी ने लंदन मेटल एक्सचेंज के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख