शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने बाजार में उतारा नया स्कूटर

प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने 125 सीसी वाला नया स्कूटर बाजार में उतारा है।

डेस्टिनी 125 नामक स्कूटर को कंपनी ने शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर में बिक्री के लिए पेश किया है। आगामी हफ्तों में डेस्टिनी 125 की देश के बाकी हिस्सों में बिक्री शुरू होगी। इसके एलएक्स वेरिएंट की कीमत 54,650 रुपये (एक्स-शोरूम) और वीएक्स वेरिएंट की कीमत 57,500 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है।
इसमें 125 सीसी एनर्जी बूस्ट इंजन लगा है, जो 8.7 बीएचपी पर 67950 आरपीएम और 5000 आरपीएम पर अधिकतम 10.2 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। डेस्टिनी 125 में हीरो की खास तकनीक आई3एस (आईडल-स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम), डिजिटल एनालॉग स्पीडमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस ड्यू रिमाइंडर (सेवा देय अनुस्मारक) दिया गया है।
बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,711.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,721.00 रुपये पर खुला। हल्की बढ़त के साथ खुल कर सवा 12 बजे के करीब हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,762.30 रुपये के शिखर तक चढ़ा। सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 19.60 रुपये या 0.72% की तेजी के साथ 2,730.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख