शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने बिक्री के लिए रखी 10,710 करोड़ रुपये की एनपीए

खबरों के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने 10,710 करोड़ रुपये की गैर-निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) को बिक्री के लिए रखा है।

इनमें उन 5 कंपनियों के खाते भी हैं, जो आरबीआई (RBI) की दिवालिया सूची में शामिल हैं। साथ ही बैंक का 8 विद्युत परियोजनाओं पर भी ऋण बकाया है।
बैंक ने जिन कंपनियों के खातों को बिक्री के लिए रखा है, उनमें जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी (562 करोड़ रुपये), लैंको बाबांध पावर (529.45 करोड़ रुपये), जीटीएल (478 करोड़ रुपये), मिलेनियम सिटी एक्सप्रेसवेज (359 करोड़ रुपये) और लवासा कॉर्प (328 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
साथ ही जीवीके पावर गोइंदवाल साहिब (156 करोड़ रुपये), ज्योति पावर कॉर्प (198 करोड़ रुपये), कोहिनूर पावर (70 करोड़ रुपये), कोरबा वेस्ट पावर (240 करोड़ रुपये), मीनाक्षी एनर्जी (68 करोड़ रुपये) और वंदना विद्युत (224 करोड़ रुपये) भी इस सूची में मौजूद हैं।
वे कंपनियाँ जो आरबीआई की दोनों में से किसी एक दिवालिया सूची में मौजूद हैं, उनमें से बैंक ऑफ इंडिया ने ऐम्टेक ऑटो, ऑर्किड केमिकल्स, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, वीसा स्टील और विंड वर्ल्ड को बिक्री के लिए रखा है।
इस खबर से बैंक के शेयर में हल्की मजबूती आयी है। बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 75.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 75.90 रुपये पर खुल कर पौने 10 बजे के आस-पास 77.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। साढ़े 12 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.27% की वृद्धि के साथ 75.50 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"