
प्रमुख बंदरगाह शुल्क प्राधिकरण (टीएएमपी) ने सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) को मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट को 242 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है।
कंपनी को यह शुल्क ढुलाई मुआवजे के रूप में दो पाइपलाइनों के माध्यम से कच्चे तेल के परिवहन के लिए देना होगा, जिन्हें ओएनजीसी ने सरकारी बंदरगाह की सीमा के अंदर बिछाया था। इस खबर के संबंध में बीएसई ने ओएनजीसी से सफाई माँगी थी, जिसके जवाब में कंपनी ने कहा है कि यह इस दावे की स्वीकार्यता पर गौर कर रही है।
टीएएमपी ने 3 अक्टूबर को यह आदेश दिया था। आदेशानुसार ओएनजीसी को 2013-14 से लेकर अब तक ढुलाई मुआवजे के रूप में मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट को 173.69 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। ब्याज सहित यह राशि 241.69 करोड़ रुपये है।
उधर गुरुवार को बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 0.45 रुपये या 0.30% की वृद्धि के साथ 152.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 212.90 रुपये और निचला स्तर 144.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2018)
Add comment