अगर निफ्टी 28,000 के स्तर के ऊपर मजबूती से जाता है, तो वहाँ से करेक्शन आएगा? अगर निफ्टी 28,000 के स्तर के ऊपर मजबूती से जाता है, तो वहां से 8-10% तक का करेक्शन आना पूरी तरह अस्वाभाविक नहीं होगा।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते है कि यह बात नेगेटिव नजरिए से नहीं, बल्कि बाजार की नैचुरल साइकिल के तौर पर समझनी चाहिए। किसी भी मजबूत अपट्रेंड में बीच-बीच में ऐसे करेक्शन आते हैं, जो आगे की तेजी के लिए जमीन तैयार करते हैं।
28,000 के ऊपर निफ्टी गया तो 10% तक करेक्शन क्यों संभव है?
सबसे पहला कारण है वैल्यूएशन प्रेशर। 28,000 के आसपास निफ्टी अपने लॉन्ग टर्म एवरेज वैल्यूएशन से ऊपर निकल सकता है। जब इंडेक्स तेजी से ऊपर जाता है और अर्निंग्स उतनी तेजी से साथ नहीं देतीं, तो थोड़ी सी मुनाफावसूली स्वाभाविक हो जाती है। यही मुनाफावसूली कई बार 8-10% के करेक्शन का रूप ले लेती है।
दूसरा कारण है पोजिशनिंग और सेंटिमेंट। जब बाजार नए हाई के पास पहुंचता है, तब ज्यादातर निवेशक बुलिश हो जाते हैं और लॉन्ग पोजिशन बहुत ज्यादा बन जाती हैं। इसी समय “सब ठीक है” वाला सेंटिमेंट अपने चरम पर होता है। ऐसे माहौल में किसी छोटे से नेगेटिव ट्रिगर पर भी तेज रिएक्शन देखने को मिल सकता है। तीसरा फैक्टर है टेक्निकल एक्सटेंशन। 28,000 के ऊपर निफ्टी कई बार अपने शॉर्ट और मीडियम टर्म मूविंग एवरेज से काफी ऊपर चला जाएगा। जब इंडेक्स तकनीकी रूप से ओवरएक्सटेंड हो जाता है, तो वह या तो समय के जरिए (साइडवेज) या कीमत के जरिए (करेक्शन) बैलेंस बनाता है। अक्सर तेज रैली के बाद प्राइस करेक्शन देखने को मिलता है। चौथा कारण है मैक्रो या ग्लोबल अनिश्चितता। भले ही भारत की लॉन्ग टर्म स्टोरी मजबूत हो, लेकिन ग्लोबल मार्केट, बॉन्ड यील्ड, डॉलर या जियो-पॉलिटिकल घटनाएँ शॉर्ट टर्म में वोलैटिलिटी बढ़ा सकती हैं। ऐसे समय में इंडेक्स में 10% तक की गिरावट कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती।
निवेशकों के लिए सबसे जरूरी बात यह समझना है कि ऐसा करेक्शन खतरे का संकेत नहीं, बल्कि मौका होता है। अगर निफ्टी 28,000 के ऊपर जाकर 25,000-25,500 की ओर आता है, तो यह लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए क्वालिटी स्टॉक्स में एंट्री या SIP बढ़ाने का बेहतर अवसर बन सकता है। 28,000 के ऊपर निफ्टी का जाना स्ट्रेंथ दिखाता है, और वहां से 10% तक का करेक्शन आना बाजार की सेहत के लिए जरूरी भी हो सकता है। जो निवेशक इसे समझकर धैर्य रखते हैं, वही लंबे समय में बेहतर रिटर्न बना पाते हैं।
(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2026)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)