
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने दो नये स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की है।
टीसीएस ने हैने बिर्गिट और केकी एम मिस्त्री को 5 सालों के लिए अतिरिक्त और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी ने कहा कि दोनों नियुक्तियाँ मंगलवार 18 दिसंबर से प्रभावी हैं।
इसके साथ ही टीसीएस के 10 निदेशकों के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या 6 हो गयी है। हैने बिर्गिट इस समय टाटा मोटर्स, जेगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव, डेल्हीवेरी, फेर्रोवायल और सुलजेर के बोर्ड में भी शामिल हैं। वहीं मिस्त्री टोरेंट पावर के बोर्ड के अलावा एचडीएफसी के वाइस-चेयरमैन और सीईओ हैं।
दूसरी ओर बीएसई में टीसीएस का शेयर आज दबाव में दिख रहा है। टीसीएस का शेयर 1,967.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,965.00 रुपये पर खुल कर और नीचे फिसला। अभी तक के कारोबार में टीसीएस का निचला स्तर 1,947.00 रुपये रहा है। 11 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 16.65 रुपये या 0.85% की गिरावट के साथ 1,950.55 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर टीसीएस की बाजार पूँजी 7,31,921.40 करोड़ रुपये है, जो सूचीबद्ध कंपनियों में सर्वाधिक है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2018)
Add comment