
एचडीएफसी (HDFC) ने 1.80 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 1,86,656 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इससे एचडीएफसी की चुकता शेयर पूँजी 3,43,89,42,516 रुपये की हो गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,949.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,950.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का ऊपरी भाव 1,951.25 रुपये और निचला स्तर 1,896.15 रुपये का रहा। अंत में यह 47.50 रुपये या 2.44% की कमजोरी के साथ 1,901.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,26,999.33 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)
Add comment