शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : इंडियन बैंक, एनएमडीसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और बजाज कॉर्प

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इंडियन बैंक, एनएमडीसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और बजाज कॉर्प शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - इंडसइंड बैंक, बजाज कॉर्प, डेल्टा कॉर्प
इंडियन बैंक - बोर्ड ने कर्मचारी शेयर खरीद योजना सहित इक्विटी के माध्यम से धन जुटाने को मंजूरी दी।
एनएमडीसी - कंपनी के निदेशक मंडल ने अधिकतम 10,20,40,815 इक्विटी शेयर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
टाटा स्टील - तीसरी तिमाही में कंपनी की स्टील बिक्री साल दर साल आधार पर 73.6 लाख टन से घट कर 67.7 लाख टन रह गयी।
ओरिएंटल बैंक - बैंक ने एनएसडीएल ई-गवर्नेंस में 0.8425% इक्विटी हिस्सेदारी बेची।
कृधन इन्फ्रा - कृधन इन्फ्रा की सिंगापुर में स्थित सहायक कंपनी को 167 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
पीएनसी इन्फ्रा - केयर ने पीएनसी राजस्थान हाईवेज की बैंक सुविधा पर क्रेडिट रेटिंग की पुष्टि की।
वेदांत - शीर्ष अदालत ने एनजीसी के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसके तहत वेदांत को तूतीकोरिन में अपने तांबा संयंत्र को फिर से खोलने की अनुमति है।
पीएमसी फिनकॉर्प - कंपनी के निदेश विष्णु भगवान अग्रवाल ने इस्तीफा दिया।
सीएल एजुकेट - आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने एनएसई पर कंपनी के 76,644 शेयर प्रति शेयर 115 रुपये पर बेच दिये। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख