शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) ने किया केरल सरकार के साथ करार

दूरसंचार उपकरण निर्माता तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) ने केरल सरकार के साथ करार किया है।

समझौते के तहत नेक्स्ट-जेन दूरसंचार तकनीकों के लिए कंपनी राज्य में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' (सीओई) स्थापित करेगी। सीओई, जो कोच्चि में नये इंटीग्रेटेड स्टार्टअप परिसर में स्थापित किया जा रहा है, के जरिये राज्य में कॉलेज छात्रों, युवा उद्यमी और उच्च क्षमता वाले इलेक्ट्रॉनिक्स स्टार्टअप के प्रशिक्षण, कौशल विकास और सलाह पर परामर्श दिया जायेगा।
तेजस के वरिष्ठ प्रौद्योगविज्ञ एक फ्यूचरिस्टिक, उद्योग-उन्मुख दूरसंचार प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रम विकसित करने के लिए राज्य के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ मिलकर काम करेंगे।
सरकार और कंपनी के बीच हुए समझौते के अनुसार तेजस नेटवर्क्स टेराबिट-स्केल ऑप्टिकल कम्युनिकेशंस, गिगाबाइट-स्केल ब्रॉडबैंड एक्सेस, 5जी और सॉफ्टवेयर-डिफाइंड नेटवर्किंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के लिए एक उन्नत नेटवर्किंग परीक्षण मंच भी स्थापित करेगी।
हालाँकि बाजार में बिकवाली के बीच करार की खबर का कंपनी के शेयर पर कोई असर नहीं दिखा। बीएसई में तेजस का शेयर 219.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 217.40 रुपये पर खुला है। 216.30 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद साढ़े 12 बजे के करीब यह 1.80 रुपये या 0.82% की कमजोरी के साथ 217.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 454.10 रुपये तक चढ़ा और 194.25 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख