शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इस कारण 5.5% से अधिक उछला टेक्समो पाइप्स (Texmo Pipes) का शेयर

टेक्समो पाइप्स (Texmo Pipes) के शेयर में 5.5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने तरजीही आधार पर प्रमोटर ग्रुप कंपनी श्री पद्मावती इरिेगेशंस (Shree Padmavati Irrigations) को 23.20 रुपये के भाव पर 13 लाख शेयर आवंटित करने को मंजूरी दे दी है। इससे टेक्समो को 3.01 रुपये की प्राप्ति हुई है। इसी खबर से टेक्समो पाइप्स के शेयर को सहारा मिला है।
दूसरी तरफ बीएसई में टेक्समो पाइप्स का शेयर 19.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 22.50 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 1.10 रुपये या 5.66% की मजबूती के साथ 20.55 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 51.42 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 40.70 रुपये और निचला स्तर 14.20 रुपये रहा है।
टेक्समो पाइप्स एक प्रमुख प्लासटिक्स पाइप निर्माता कंपनी है, जिसके उत्पाद पोर्टफोलिओ में पीवीसी पाइप्स, पीवीसी और एसडब्ल्यूआर की मोल्डेड फिटिंग, डीडब्ल्यूसी पाइप्स और ड्रिप इनलाइन शामिल हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख