शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, भारत फोर्ज, माइंडट्री और कोटक महिंद्रा बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, भारत फोर्ज, माइंडट्री और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।

एसबीआई - बैंक 01 जुलाई से रेपो रेट से जुड़ी दर पर होम लोन देना से शुरू करेगा।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने अपनी एमसीएलआर में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
भारत फोर्ज - कंपनी ने जर्मनी की रेफू इलेक्ट्रिॉनिक के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित किया।
एमओआईएल - कंपनी को उकवा खदान के लिए पर्यावरण संबंधित मंजूरी मिली।
माइंडट्री - लार्सन ऐंड टुब्रो माइंडट्री के 5.13 करोड़ शेयरों को ऑपन ऑफर के जरिये खरीदेगी।
कोटक महिंद्रा बैंक - आरबीआई ने बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
टीवीएस मोटर - कंपनी बांग्लादेश फुटबॉल टीम की आधिकारिक प्रायोजक बनी।
मारुति सुजुकी - कंपनी के उत्पादन में 18.10% की गिरावट आयी है।
यूएफओ मूवीज - बोर्ड ने वैल्यूबल डिजिटल स्क्रीन और यूएफओ मूवीज इंडिया के बीच विलय की योजना को स्वीकृति दी।
केपीआर मिल - कंपनी की बायबैक समिति ने 19 जून को शेयरों की वापस खरीद के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया। (शेयर मंथन, 10 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख