
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टीसीएस, एसबीआई, बीएचईएल, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - जीटीपीएल हैथवे, हिमाचल फ्यूचरिस्टिक
टीसीएस - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 0.1% की मामूली वृद्धि के साथ 8,131 करोड़ रुपये रहा।
मनपसंद बेवरेजेज - मेहरा गोयल ऐंड कंपनी ने जीएसटी अधिकारियों द्वारा कंपनी की जाँच के कारण वैधानिक लेखा परीक्षकों के रूप में इस्तीफा दे दिया।
केआरबीएल - आईसीआरए ने लंबी अवधि के लिए कंपनी की बैंकिंग सीमाओं पर रेटिंग में संशोधन कर एए (स्थिर) से एए- कर दी है।
इंटरग्लोब एविएशन - राकेश गंगवाल (23.1% की कुल शेयरधारिका के साथ कंपनी के प्रमोटरों में से एक) ने सेबी को पत्र लिखकर अपनी कथित शिकायतों पर हस्तक्षेप करने की माँग की। सेबी ने कंपनी को 19 जुलाई तक राकेश गंगवाल के पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देने को कहा।
एसबीआई - बैंक ने एमसीएलआर में 5 आधार अंकों की कटौती की।
गरवारे सिंथेटिक्स - रमेश चंदोरकर ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।
बीएचईएल - कंपनी ने कंटेनर कॉर्पोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम के लिए करार किया।
इंडसइंड बैंक - हरिभक्ति ऐंड कंपनी को चालू वित्त वर्ष के लिए ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया।
भारती एयरटेल - एयरटेल अफ्रीका ने नाइजीरिया के शेयर बाजार में 3.76 अरब शेयरों को सूचीबद्ध किया। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2019)
Add comment