
देश में सर्वाधिक दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी (Blu Smart Mobility) में हिस्सेदारी खरीदने की किसी योजना से इंकार किया है।
ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी एक ई-मोबिलिटी स्टार्ट-अप है। कई खबरें आ रही थीं कि हीरो मोटोकॉर्प ने ब्लू स्मार्ट द्वारा पूँजी जुटाने की प्रक्रिया में हिस्सा लिया है। मगर अब हीरो मोटोकॉर्प ने सफाई देते हुए ऐसी किसी भी योजना या इस संबंध में किसी एजेंसी अथवा व्यक्ति से संपर्क करने से भी इंकार कर दिया है।
खबरों के अनुसार पिछले हफ्ते ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी ने दावा किया था कि उसने जिटो एंजेल नेटवर्क के नेतृत्व में कई निवेशकों से एक एंजेल दौर में 22 लाख डॉलर जुटाये थे।
दूसरी ओर बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,632.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह वृद्धि के साथ 2,660.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 2,671.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 26.25 रुपये या 1.00% की मजबूती के साथ 2,659.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर हीरो मोटोकॉर्प की बाजार पूँजी 53,107.38 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,400.00 रुपये और निचला स्तर 2,228.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)
Add comment