
साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की सितंबर बिक्री में 20.4% की गिरावट दर्ज की गयी।
हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2018 में 7,69,138 इकाइयों की तुलना में 2019 के समान महीने में दोपहिया वाहनों (मोटरसाइकिल और स्कूटर) की 612,204 इकाइयाँ बेचीं। हालाँकि माह दर माह आधार पर कंपनी की बिक्री में करीब 12.6% की बढ़ोतरी हुई। हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त में 5,43,406 दोपहिया वाहन बेचे थे।
हीरो मोटोकॉर्प ने जानकारी दी है कि त्योहारी सत्र में खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने देश भर के ग्राहकों के लिए बिक्री और बिक्री के बाद के कई लाभ तथा योजनाओं की एक समग्र श्रृंखला पेश की है।
मंगलवार को बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,640.00 रुपये के निचले स्तर से उबरने के बाद अंत में 11.30 रुपये या 0.42% की गिरावट के साथ 2,689.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 53,717.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,382.70 रुपये और निचला स्तर 2,228.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2019)
Add comment