
साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की अक्टूबर बिक्री में 18% की गिरावट दर्ज की गयी।
हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2018 में 7,34,668 इकाइयों की तुलना में 2019 के समान महीने में दोपहिया वाहनों (मोटरसाइकिल और स्कूटर) की 5,99,248 इकाइयाँ बेचीं। माह दर माह आधार पर भी कंपनी की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में 612,204 दोपहिया वाहन बेचे थे।
हीरो मोटोकॉर्प ने जानकारी दी है कि गिरावट के बावजूद कंपनी ने त्योहारी सत्र की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की। दोपहिया वाहनों की बिक्री में दो अंकों में बढ़ोतरी से कंपनी की कुल बिक्री को सहारा मिला। वहीं अक्टूबर में ही कंपनी के हरिद्वार विनिर्माण संयंत्र से 2.5 करोड़ वाहनों का उत्पादन भी पूरा हो गया। संयंत्र ने यह आँकड़ा 11 वर्षों में पूरा किया।
शुक्रवार को बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 1.30 रुपये या 0.04% की मामूली वृद्धि के साथ 2,706.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 540.39 अरब रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,382.70 रुपये और निचला स्तर 2,228.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2019)
Add comment