शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 8% बढ़ा

सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने चालू वित्त वर्ष 23-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टैंडअलोन आधार पर बैंक के मुनाफे में 8% की वृद्धि हुई है। बैंक का मुनाफा 13,265 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,330 करोड़ रुपये हो गया है।

बतायी गयी अवधि में ब्याज से शुद्ध आय में 12.8% की बढ़त रही है। इस दौरान ब्याज से शुद्ध आय 35,183 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,500 करोड़ रुपये हो गई है। सालाना आधार पर प्रोविजन 9.75% गिरकर 2011 करोड़ रुपये से 1815 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, तिमाही आधार पर प्रोविजन 31.6% गिरावट के साथ 2652 करोड़ रुपये से घटकर 1815 करोड़ रुपये रह गया है।

दूसरी तिमाही में नए एनपीए (NPA) में 59.7% की बढ़त देखने को मिली है। नए एनपीए 2399 करोड़ रुपये से बढ़कर 3831 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर नए एनपीए में 50% की गिरावट आई है और यह 7659 करोड़ रुपये से घटकर 3831 करोड़ रुपये रह गई है। क्रेडिट वृद्धि 12.4% रही है।

घरेलू स्तर पर एडवांसेज में 13.2% की बढ़त रही है। रिटेल एडवांसेज में 15.7% की वृद्धि दर्ज हुई है। जमा वृद्धि 11.9% रही है। सालाना आधार पर रिटर्न ऑन एसेट 1.04% से घटकर 1.01% रही। वहीं बैंक का सकल एनपीए 2.76% से घटकर 2.55% हो गया है जबकि शुद्ध एनपीए 0.74% से घटकर 0.64% रह गया है।

शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.33% से घटकर 3.29% रह गया है। वहीं घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.47% से घटकर 3.43% रह गया है। कासा यानी (CASA) रेश्यो 42.88% से घटकर 41.88% रह गया है।

(शेयर मंथन, 05 नवंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"