जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) नहीं खरीदेगी जिंदल स्टील (Jindal Steel) का संयंत्र
13 अरब डॉलर वाले जिंदल ग्रुप (Jindal Group) की विद्युत उत्पादन इकाई जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) ने जिंदल स्टील (Jindal Steel) के 1 गीगावाट के संयंत्र को खरीदने के लिए किया 6,500 करोड़ रुपये का सौदा रद्द कर दिया है।