भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 283 अंकों की मजबूती के साथ 9,584 पर रहा। एनएसई निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 2,920 पर बंद हुआ। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका में राहत योजना आने वाली है। घरेलू मोर्चे पर भी 16 फरवरी को अंतरिम बजट आने वाला है, जिसमें कर रियायतें दिये जाने की उम्मीद है। विभिन्न उद्योगों को राहत देने के लिए भी योजना आ सकती है। इन सभी सकारात्मक बातों की वजह से आज सुबह भारतीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसक्स बढ़त से साथ खुले, लेकिन एनएसई निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ खुले थे। शेयर बाजार में दिनभर मजबूती बनी रही। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 3.04% की मजबूती के साथ बंद हुआ।
राजीव रंजन झा
अंबुजा सीमेंट के मुनाफे में 21% की गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा कैलेंडर साल 2008 में 1402 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले कैलेंडर साल 2007 में यह 1769 करोड़ रुपये था। कैलेंडर साल 2008 में कंपनी का सालाना कारोबार 6235 करोड़ रुपये का रहा, जबकि कैलेंडर साल 2007 में सालाना कारोबार 5631 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 50% के अंतिम लाभांश की घोषणा भी की है। कंपनी के इक्विटी शेयरों पर 1 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश दिया जाएगा। इस तरह अब कुल लाभांश 110% हो गया है। कंपनी ने पहले भी 60% अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की थी।