बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में जेएसडब्लू स्टील के शेयर भाव में अच्छी तेजी दिख रही है। आज के कारोबार में एक समय 207.45 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 12.10 बजे 8.3% की बढ़त के साथ 205.10 रुपये पर है। एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड और उसकी मॉरिशस स्थित शाखा ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 3.12% से घटा कर 2.99% कर ली है।
कल अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों में आयी तेजी के बाद आज बुधवार के कारोबार में एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती का रुख दिख रहा है। भारतीय समयानुसार 11.15 बजे शंघाई कंपोजिट, निक्केई, हैंग सेंग और कॉस्पी में 2-3% की बढ़त है। हालाँकि स्ट्रेट्स टाइम्स, जकार्ता कंपोजिट और ताइवान वेटेड भी हरे निशान में हैं, लेकिन इनकी मजबूती 1% से कम है।
लगातार 3 दिनों तक गिरने के बाद मंगलवार को डॉव जोंस 141 अंकों की बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा और एक बार फिर 8,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर चला गया। अमेरिका के नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में प्रीओन्ड घरों की बिक्री 6.3% बढ़ गयी।
राजीव रंजन झाडीएलएफ के तिमाही नतीजे आने के बाद से ही पूरे जमीन-जायदाद (रियल्टी) क्षेत्र के शेयरों की जबरदस्त पिटायी हो रही है। केवल बीते 2 दिनों में डीएलएफ 25% टूट चुका है और अपने 52-हफ्तों के सबसे निचले स्तर को छू रहा है। अभी महीने भर पहले ही 5 जनवरी को इसने 310 का जो ऊँचा स्तर बनाया था, वहाँ से यह 57% की चोट खा चुका है। इस क्षेत्र के बाकी शेयरों की हालत कुछ अलग नहीं है।
भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 82 अंकों की बढ़त के साथ 9,149 पर रहा। निफ्टी 17 अंकों की मजबूती के साथ 2,784 पर बंद हुआ। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सुबह भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुले। शेयर बाजार में आज दिनभर उतार-चढ़ाव का क्रम रहा। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 0.91% की हल्की मजबूती से साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.77% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.42% की हल्की गिरावट आयी। तेल और गैस सूचकांक में 1.4%, एफएमसीजी सूचकांक में 1%, आईटी सूचकांक में 0.66%, टीईसीके सूचकांक में 0.64% और बैंकिंग सूचकांक में 0.53% और कैपिटल गुड्स में 0.21% की हल्की उछाल आयी। आज रियल्टी सूचकांक में 7.6%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 2.8% और हेल्थकेयर सूचकांक में 0.72% की गिरावट आयी। धातु, ऑटो, पावर और पीएसयू सूचकांक में भी हल्की कमजोरी रही।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के पूर्व चेयरमैन बी रामलिंग राजू और उनके भाई रामा राजू से पूछताछ की इजाजत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन, न्यायाधीश पी. सतशिवम और जेएम पंचाल की बेंच ने सेबी को यह अनुमति दी है कि सेबी की एक टीम आंध्र प्रदेश की चंचलगुडा केंद्रीय जेल में जाकर तीन दिनों तक राजू बंधुओं से सत्यम मामले से संबंधित पूछताछ कर सकती है।
गुजरात स्टेट पेट्रोनेट के मुनाफे में 9% की वृद्धि हुई है। 31 दिसंबर 2008 को खत्म तिमाही में कंपनी का मुनाफा 27.64 करोड़ रुपये रहा है, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 25.19 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी भी बढ़ी है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही 2008 में कंपनी की कुल आय 123.28 करोड़ रुपये रही है, जबकि दिसंबर तिमाही 2007 में यह 120.25 करोड़ रुपये रही थी।
मेतास इन्फ्रा के शेयरों के पिटने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी इसने लोअर सर्किट छू लिया है। इस तरह यह अब तक लगातार अठारह कारोबारी सत्रों में लोअर सर्किट छू चुका है। खबर है कि उड़ीसा में प्रस्तावित 1050 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना में मेतास इन्फ्रा के संयुक्त उपक्रम के साझेदार केवीके एनर्जी ने इसकी 25.5% हिस्सेदारी खरीद ली है। इस तरह मेतास इन्फ्रा इस परियोजना से बाहर हो गया।
इंडियाबुल्स सिक्योरिटीज कंपनी के निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद (बाय-बैक) को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बाय-बैक के लिए 83.18 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं और बाय-बैक किये जाने वाले शेयरों के लिए 33 रुपये की अधिकतम कीमत तय की है। कंपनी द्वारा बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी खुले बाजार से अपने पेड-अप इक्विटी कैपिटल में से 25% तक की खरीद करेगी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में रियल्टी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ के शेयर भाव में गिरावट जारी है। दिन के कारोबार में एक समय 135.65 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 12.33 बजे 9.5% की कमजोरी के साथ 138.60 रुपये पर है। गौरतलब है कि कल के कारोबार में डीएलएफ 13.5% की गिरावट के साथ 153.20 रुपये पर बंद हुआ था। डीएलएफ की गैर रणनीतिक संपत्तियों की बिक्री कर 2000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में स्पाइस कम्युनिकेशंस के शेयर भाव में भारी गिरावट दिख रही है। दिन के कारोबार में एक समय 56 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 12.15 बजे 11.4% की कमजोरी के साथ 71.45 रुपये पर है।
देश में मंदी की छाया के अनुमानों को धता बताते हुए दिग्गज सीमेंट कंपनी एसीसी ने जनवरी 2009 में 18.7 लाख टन सीमेंट का उत्पादन किया है। पिछले साल के जनवरी महीने में कंपनी ने 16.7 लाख टन सीमेंट का उत्पादन किया था। इस अवधि में एसीसी द्वारा किये गये सीमेंट डिस्पैच की मात्रा भी बढ़ी है।
11.26: सेंसेक्स ने अपनी शुरुआती बढ़त गँवा दी है और लाल निशान में चला गया है। इस समय यह 16 अंक नीचे 9,051 पर है। इससे पहले मजबूत एशियाई संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और सेंसेक्स ऊपर की ओर 9,225 तक चला गया था। इस समय बीएसई एफएमसीजी सूचकांक को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में हैं। कल के कारोबार में 10% से अधिक की गिरावट सहने वाले रियल्टी सूचकांक में 5% की गिरावट है। डीएलएफ में करीब 10% की कमजोरी है।
सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा एंड कंपनीनिफ्टी में आज के कारोबार के लिए पहले 2,750 पर और उसके बाद 2,680 पर समर्थन है। इसे ऊपर की ओर 2,810 और फिर 2,870 पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। आज निफ्टी का दायरा 2,680-2,870 का रहने की उम्मीद है।
कल कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। रिलायंस में नकारात्मक रुख होने का भी बाजार पर खराब असर पड़ा। बैंकिंग क्षेत्र और रियल्टी क्षेत्र की कमजोरी की वजह से भी शेयर बाजारों में गिरावट आयी।
सोमवार को सामने आये खराब आर्थिक आँकड़ों के बाद डॉव जोंस में कमजोरी देखी गयी और यह 64 अंक गिर कर 8,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया। हालाँकि नैस्डैक कंपोजिट में 1.2% की मजबूती रही। आज मंगलवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में हल्की तेजी का रुख है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में लोगों के व्यक्तिगत खर्च में 1% की कमी आयी।