पूर्वांकरा का ठाणे में 12.75 एकड़ जमीन का अधिग्रहण
रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा ने ठाणे में प्राइम जमीन का अधिग्रहण किया है। 1 जून को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि सब्सिडियरी पूर्व ओक प्राइवेट लिमिटेड (Purva Oak Private Ltd) ने 12.75 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।