भारतीय बाजार में उछाल, सेंसेक्स (Sensex) 265 अंक चढ़ा
भारतीय शेयर बाजार पिछले दिन की मंदी के बाद आज हफ्ते के तीसरे दिन उछाल के साथ बंद हुआ। ईरान न्यूक्लियर समझौते से कच्चे तेल की कीमतों में कमी से लाभान्तित होने की उम्मीद के चलते बाजार में तेजी का रूख देखने को मिला।
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटिज (SMC Global Securities) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में बुधवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए सीएट (Ceat) और यूनियन बैंक (Unionbank) के कॉल ऑप्शन में खरीदारी करने की सलाह दी है।
ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए ऐस्टेक लाइफसाइंसेज (Astec LifeSciences), एल्डर फार्मास्यूटिकल्स (Elder Pharmaceuticals), गिनी फिलामेंट्स (Ginni Filaments), इरोज इंटरनेशनल (Eros International) और तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) में खरीदारी की सलाह दी है।
तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए अरबिंदो फार्मा (Auro Pharma) और मारुती (Maruti) में खरीदारी करने की सलाह दी है।