टीआरएफ को 99.7 करोड़ रुपये का ठेका मिला
टीआरएफ को 99.75 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि आंध्र प्रदेश पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन ने रायलासीमा थर्मल पावर परियोजना के लिए कोल हैंडलिंग प्लांट स्थापित करने के लिए कंपनी को यह ठेका दिया है। इस खबर का सकारात्मक असर कंपनी के शेयर भाव पर दिख रहा है।
राजीव रंजन झा
सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा एंड कंपनी
ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स के मुनाफे में 7% की वृद्धि हुई है। कंपनी का मुनाफा कैलेंडर साल 2008 में 576.57 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले कैलेंडर साल 2007 में यह 537.66 करोड़ रुपये था। कंपनी की आमदनी में भी वृद्धि हुई है। कैलेंडर साल 2008 में कंपनी का सालाना आय 1708.94 करोड़ रुपये का रहा, जबकि कैलेंडर साल 2007 में सालाना आय 1621.75 करोड़ रुपये था। कंपनी ने लाभांश की घोषणा भी की है। कंपनी के इक्विटी शेयरों पर 22 रुपये प्रति शेयर लाभांश दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने इक्विटी शेयरों पर 18 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की भी है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज मेतास इन्फ्रा के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। बीएसई में आज बुधवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव 5% चढ़ कर 56.85 रुपये तक चला गया। बीएसई में दोपहर 2.0 बजे कंपनी का शेयर भाव 2.22% की मजबूती के साथ 55.35 रुपये पर है।
केईसी इंटरनेशनल को 365 करोड़ रुपये के ठेके हासिल हुए हैं। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि इसे वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (डब्लूबीएसईडीसीएल) की ओर से 255 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस ठेके के तहत केईसी इंटरनेशनल पश्चिम बंगाल के 3340 गाँवों का विद्युतीकरण करेगी। यह काम अगस्त 2010 तक पूरा किया जाना है। कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) की ओर से 67 करोड़ रुपये की ठेका हासिल हुआ है। इसके तहत बिहार के 16 प्रखंडों (ब्लॉक) में विद्युतीकरण किया जाना है।