जीडीपी की विकास दर 7.1% रहने का अनुमानः सीएसओ
केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन (सीएसओ) ने कारोबारी साल 2008-09 में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर 7.1% रहने का अनुमान व्यक्त किया है। कुछ दिनों पूर्व संगठन ने साल 2007-08 के दौरान जीडीपी की विकास दर के 9% रहने का अनुमान व्यक्त किया था। सीएसओ ने आज जारी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2008-09 में कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के पिछले साल के 10.1% के मुकाबले 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में 4.1% की वृद्धि दर हासिल होने की उम्मीद जतायी गयी है, जबकि पिछले साल इस क्षेत्र ने 8.2% की दर से वृद्धि दर्ज की थी।
राजीव रंजन झा
अंबुजा सीमेंट के मुनाफे में 21% की गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा कैलेंडर साल 2008 में 1402 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले कैलेंडर साल 2007 में यह 1769 करोड़ रुपये था। कैलेंडर साल 2008 में कंपनी का सालाना कारोबार 6235 करोड़ रुपये का रहा, जबकि कैलेंडर साल 2007 में सालाना कारोबार 5631 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 50% के अंतिम लाभांश की घोषणा भी की है। कंपनी के इक्विटी शेयरों पर 1 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश दिया जाएगा। इस तरह अब कुल लाभांश 110% हो गया है। कंपनी ने पहले भी 60% अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की थी।
मेतास इन्फ्रा के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी इसने लोअर सर्किट छू लिया है। इस तरह यह अब तक लगातार इक्कीस कारोबारी सत्रों में लोअर सर्किट छू चुका है। बीएसई में आज शुक्रवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% गिर कर 57.35 रुपये तक चला गया। मेतास इन्फ्रा के शेयरों के लोअर सर्किट छूने का यह सिलसिला 7 जनवरी 2009 से शुरू हुआ था, जो लगातार अब तक चल रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में बढ़त का रुख है। आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 49.40 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 12.06 बजे 4.7% की मजबूती के साथ 48.40 रुपये पर है। गौरतलब है कि कल शाम को सत्यम कंप्यूटर के नये सीईओ के तौर पर ए एस मूर्ति का नाम घोषित कर दिया गया। मूर्ति की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। सरकार द्वारा गठित निदेशक मंडल ने होमी खुसरोखान और पार्थो दत्ता को विशेष सलाहकार के तौर पर नियुक्त करने की भी घोषणा की है। एएस मूर्ति पिछले 15 वर्षो से सत्यम कंप्यूटर के साथ जुड़े हुए हैं।
आशीष कुकरेजा, वीपी (पीसीजी), यूनिकॉन फाइनेंशियल