
सांवरिया कंज्यूमर (Sanwaria Consumer) ने पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) के साथ एक समझौता किया है।
करार के मुताबिक सांवरिया कंज्यूमर, पतंजलि ब्रांड नाम के तहत सोया चंक्स या सोया बरी का उत्पादन और आपूर्ति करेगी। इससे पहले भी कंपनी पतंजलि को चक्की फ्रेश आटा की आपूर्ति करती रही है। साथ ही बोर्ड ने पतंजलि के साथ साझेदारी मजबूत करने के लिए निकट भविष्य में ऐसे और भी समझौतों की उम्मीद जतायी है। दूसरी तरफ बीएसई में संवरिया कंज्यूमर का शेयर 20.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 19.85 रुपये पर खुला और 11 बजे के करीब 21.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.10 रुपये या 0.48% की मामूली गिरावट के साथ 20.75 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment