जीरे की कीमतों को मिल सकता है समर्थन
स्थानीय मंडियों में जीरे के कम होते स्टॉक के कारण हाजिर बाजारों में कीमतों को मदद मिल रही है।
स्थानीय मंडियों में जीरे के कम होते स्टॉक के कारण हाजिर बाजारों में कीमतों को मदद मिल रही है।
इलायची वायदा (नवम्बर) की कीमतों में नरमी के रुख के साथ कारोबार करने की संभावना है और कीमतों में 795 रुपये तक गिरावट हो सकती है।
चने की कीमतों में तेजी बनी हुई है।
कमजोर कारोबारी गतिविधियों के बीच मंगलवार को जीरा वायदा अनुबन्ध सीमित दायरे में ही घटता-बढ़ता रहा।
हल्दी की कीमतों में अभी नरमी बने रहने की संभावना देखी जा रही है।