शेयर मंथन में खोजें

इलायची में नरमी के संकेत

इलायची वायदा (नवम्बर) की कीमतों में नरमी के रुख के साथ कारोबार करने की संभावना है और कीमतों में 795 रुपये तक गिरावट हो सकती है।

अलग-अलग ऑक्शन केन्द्रों पर इलायची की औसत कीमतें 613.80 से 632.24 रुपये/किग्रा के दायरे में कारोबार कर रही हैं। मौजूदा सीजन में 03 अक्टूबर तक कुल आवक पिछले वर्ष की समान अवधि के 3257 टन के मुकाबले 6794 टन हो गयी है और बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि के 3188 टन के मुकाबले 6631 टन हो गयी है।

इलायची के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि इसकी की कीमतों में नरमी बनी रह सकती  है।
वंदनमेन्दू में इलायची की हाजिर कीमतें 811 रुपये रही हैं और इलायची का पिछला बंद भाव 807.50 रुपये था। (शेयर मंथन 7 अक्टूबर 2015)।

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"