निकल में बढ़त, बेस मेटल में मिले-जुले रुख का संकेत - एसएमसी मासिक रिपोर्ट
जून 2021 में बेस मेटल ने अपने-अपने फंडामेंटल के आधार पर मिलाजुला कारोबार किया। तांबे की कीमतों में सभी एक्सचेजों में 7% से अधिक की गिरावट हुई और मजबूत डॉलर और शीर्ष उपभोक्ता चीन द्वारा तांबें की कीमतों में तेजी को रोकने के प्रयासों के दबाव में मार्च 2020 के बाद से सबसे कम तिमाही बढ़त दर्ज किया।