विलियम-ओ-नील इंडिया में डायरेक्टर-रिसर्च मयूरेश जोशी का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार इस समय कॉर्पोरेट आय (Corporate Earnings) के वापस सँभलने, निजी पूँजीगत व्यय (Private Capex) की वापसी और स्थिर वृहद-आर्थिक (Macro-economic) आँकड़ों के सहारे एक मजबूत चरण में प्रवेश कर रहा है।