कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (02 जनवरी) के कारोबारी सत्र में प्रमुख सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली थी, जिसकी वजह से निफ्टी में 76 अंकों की नरमी दर्ज की गयी, तो सेंसेक्स भी 379 अंक टूट कर बंद हुआ।