रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (29 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Ltd) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि टाइटन कंपनी (Titan Company Ltd) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।