जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने डुफर्को के साथ किया 70 करोड़ डॉलर के लिए इस्पात व्यापार वित्त सौदा
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने डुफर्को इंटरनेशनल ट्रेडिंग होल्डिंग (Duferco International Trading Holding) के साथ 70 करोड़ डॉलर (करीब 4,960 करोड़ रुपये) का 5 वर्षीय अग्रिम भुगतान और आपूर्ति समझौता किया है।