शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में सपाट कारोबार ,सेंसेक्स 49, निफ्टी 10 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। एसजीएक्स निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

 बेहतर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय बाजार की आज हल्की मजबूती के शुरुआत होते दिखी। कारोबार के दौरान बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। बाजार ने कुछ हद तक रिकवरी देखी गई। बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखा गया। हालाकि बैंकिंग शेयरों पर थोड़ा ज्यादा दबाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 0.60% तो वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 0.40% तक चढ़ कर बंद हुआ।सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,974 का निचला स्तर जबकि 59,567 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,588 का निचला स्तर जबकि 17,764 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,564 का निचला स्तर जबकि 40,074 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.08% या 49 अंक गिर कर 59,197 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 0.06% या 10 अंक गिर कर 17,656 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.35% या 139 अंक गिर कर 39,666 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 70 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 225 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 100 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 3%, भारती एयरटेल 2.8%, एनटीपीसी (NTPC) 2.5%, श्री सीमेंट 2% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 2.4%, टाटा कंज्यूमर 2.25%, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.5%, और कोटक महिंद्रा बैंक 1.3% तक के कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में गुजरात अल्कलीज 8%, अपोलो टायर्स में 6.7% तक की तेजी देखी गई। वहीं देशभर में डीमैट खातों की संख्या 10 करोड़ के पार जाने की खबर से सीडीएसएल (CDSL) में 7.5% तक की तेजी देखी गई। वहीं कल्पतरु पावर को करीब 1350 करोड़ के ऑर्डर मिलने से शेयर 6% तक चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में विजया डायग्नोस्टिक 7%, टाटा इन्वेस्टमेंट 6.5%, वरुण बेवरेजेजेज 6% और अंबुजा सीमेंट 5.3% तक की तेजी देखी गई। आपको बता दें कि अंबुजा सीमेंट में आज 55 लाख से अधिक से सौदे होते दिखे। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में त्रिवेणी टर्बाइन 6%, मझगांव डॉक 4%, सीसीएल प्रोडक्ट्स 3.4% और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में 3.5% तक की कमजोरी देखी गई।

(शेयर मंथन 06 सितंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"