शेयर मंथन में खोजें

इसलिए मैराथन नेक्स्टजेन (Marathon Nextgen) का शेयर 16% से अधिक उछला

आज मैराथन नेक्स्टजेन (Marathon Nextgen) के शेयर में 16% से अधिक की मजबूती आयी है।

कंपनी के निदेशक मंडल 17 मार्च को होगी, जिसमें शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में मैराथन नेक्स्टजेन का शेयर 223.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 247.00 रुपये पर खुला है। पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 37.80 रुपये या 16.91% की बढ़त के साथ 261.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख