शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें लंबी अवधि के निवेशकों को महिंद्रा लॉजिस्टिक्स शेयरों में क्या करना चाहिए?

हरेराम सिंह जानना चाहते हैं कि उन्हें महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि लॉजिस्टिक्स सेक्टर के एक प्रमुख शेयर ने हाल ही में 312 रुपये का निचला स्तर बनाया था और वर्तमान में यह लगभग 355 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि निचले स्तरों पर स्टॉक को सपोर्ट मिल रहा है। यदि जोखिम के स्तर को देखें तो 35 रुपये की गिरावट पर यह 320–325 रुपये तक आ सकता है, जो इसके लिए मजबूत सपोर्ट जोन माना जा रहा है। अगर यह स्तर भी टूटे तो 310 रुपये के पिछले लो तक जाने की संभावना बन सकती है। लॉजिस्टिक्स सेक्टर में यह स्टॉक फिलहाल सकारात्मक दिख रहा है, लेकिन निवेशकों को तकनीकी संकेतों और बाज़ार के माहौल के आधार पर ही निर्णय लेना चाहिए।


(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख