शेयर मंथन में खोजें

अनुमान से बेहतर रहे अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के वित्तीय नतीजे, मुनाफा 19.7% बढ़ा

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के मुनाफे में 19.7% की बढ़त आयी।

इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 21.5% बढ़ी। पिछले कारोबारी वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 595.01 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 712.22 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं अरबिंदो फार्मा की शुद्ध आमदनी 4,268.99 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5,269.67 करोड़ रुपये रही।
अरबिंदो फार्मा के नतीजों पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि अमेरिका को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों में अनुमान से ज्यादा बिक्री के कारण कंपनी के वित्तीय परिणाम हरे मामले में अंदाजे से बेहतर रहे। ब्रोकिंग फर्म ने अरबिंदो फार्मा के लिए 669.1 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही इसका एबिटा 5.9% की बढ़ोतरी के साथ 1,086.38 करोड़ रुपये रहा, मगर कम सकल मार्जिन के कारण एबिटा मार्जिन 303 आधार अंक घट कर 20.6% रह गया। इसके अलावा अमेरिकी आमदनी 27.4% की बढ़ोतरी के साथ 2,433.2 करोड़ रुपये, यूरोपीय फॉर्मुलेशंस आमदनी 10.3% अधिक 1,292.8 करोड़ रुपये और सक्रिय फार्मास्यूटिकल घटक कारोबार 20.4% की बढ़ोतरी के साथ 921.7 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 778.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 790.00 रुपये पर खुला। मगर साढ़े 9 बजे तक हरे निशान में रहने के बाद शेयर में गिरावट आनी शुरू हो गयी। सवा 10 बजे के करीब अरबिंदो फार्मा का शेयर 8.50 रुपये या 1.09% की गिरावट के साथ 770.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख