शेयर मंथन में खोजें

एस्टर डीएम (Aster DM) ने शुरू की नयी सीमित दायित्व भागीदारी इकाई

स्वास्थ्य सेवा प्रदाता एस्टर डीएम (Aster DM) ने एस्टर क्लिनिकल लैब (Aster Clinical Lab) नामक सीमित दायित्व भागीदारी (Limited Liability Partnership) या एलएलपी इकाई शुरू की है।

एस्टर डीएम ने अपनी सहायक कंपनी एम्बैडी इन्फ्रा (Ambady Infra) के साथ मिल कर यह एलएलपी शुरू की है, जिसमें एस्टर की हिस्सेदारी 99.99% है। एम्बैडी इन्फ्रा की एलएलपी में केवल 0.01% हिस्सेदारी है।
स्वास्थ्य उद्योग से संबंधित एस्टर क्लिनिकल लैब पैथोलॉजी व्यवसाय और इससे जुड़ी हुई गतिविधियों में सक्रिय रहेगी। इस एलएलपी में प्रस्तावित निवेश राशि 40 करोड़ रुपये है।
दूसरी तरफ बीएसई में एस्टर डीएम का शेयर 122.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज लगभग सपाट 122.70 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 123.00 रुपये और 120.40 रुपये के दायरे में रहा है।
करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 1.65 रुपये या 1.34% की कमजोरी के साथ 121.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर एस्टर डीएम की बाजार पूँजी 6,113.25 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 188.00 रुपये और निचला स्तर 120.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"