शेयर मंथन में खोजें

जीई पावर (GE Power) को मिला बीएचईएल (BHEL) से 467.9 करोड़ रुपये का ठेका

जीई पावर (GE Power) को सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) से 467.9 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।

कंपनी को यह ठेका पतरातू और पतरातू में सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत परियोजनाओं के लिए ट्विन बॉयलर उपकरण की आपूर्ति हेतू मिला है। हालाँकि इस सकारात्मक खबर के बावजूद जीई पावर के शेयर में कमजोरी आयी है।
बीएसई में जीई पावर का शेयर आज 761.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 769.95 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में 777.80 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर सवा 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 4.20 रुपये या 0.55% की कमजोरी के साथ 757.50 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख