बीपीसीएल की विस्तार पर करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश की योजना
सरकारी तेल कंपनी बीपीसीएल (BPCL) ने अपने सालाना वार्षिक सम्मेलन यानी एजीएम (AGM) में कई बड़े महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। कंपनी की विस्तार योजना पर 1820 करोड़ डॉलर निवेश की योजना है। यह रकम
करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी यह रकम अगले पांच सालों में विस्तार पर निवेश करेगी। कंपनी यह रकम रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स,गैस और न्यू एनर्जी कारोबार पर खर्च करेगी।