एस्ट्राजेनेका फार्मा को कैंसर की दवा के लिए सीडीएससीओ से मंजूरी
एस्ट्राजेनेका फार्मा को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन यानी (CDSCO) सीडीएससीओ से दवा के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को कैंसर की दवा Tremelimumab यानी ट्रेमेलिमुमाब के लिए CDSCO से मंजूरी मिली है। इस दवा को इंट्रावेनेस्ली यानी नसों के भीतर दिया जाता है। कंपनी के मुताबिक Tremelimumab दवा को Durvalumab के साथ मिलाकर दी जाती है। दवा के फेज-III हिमालय क्नीनिकल ट्रायल के बाद इसे मंजूरी मिली है।