नाल्को का मुनाफा पहली तिमाही में 72.1% बढ़ा, वहीं आय 10.2% घटी
पहली तिमाही में नाल्को (NALCO) के मुनाफे में 72.1% की बढ़ोतरी हुई है। नाल्को का पहली तिमाही में मुनाफा 349 करोड़ रुपये से बढ़कर 601 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की आय में 10.2% की गिरावट देखी गई है। वहीं कंपनी की आय 3178 करोड़ रुपये से घटकर 2856 करोड़ रुपये रहा है।