देश के टॉप 7 शहरों में तीन साल में 33% बढ़ गये प्रॉपर्टी के दाम : एनारॉक रिसर्च
आवास क्षेत्र में जबरदस्त माँग की बदौलत देश के टॉप 7 शहरों के प्रमुख माइक्रो मार्केट्स में औसत आवासीय कीमतों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिली है। यह इजाफा अक्तूबर 2020 के आखिर से 2023 की समान अवधि के बीच दर्ज किया गया है।