जेएसडब्लू (JSW) ग्रुप का एसएआईसी के साथ करार का ऐलान
जेएसडब्लू (JSW) ग्रुप ने गुरुवार को एक नई साझेदारी का ऐलान किया है। ग्रुप ने एसएआईसी (SAIC) मोटर कॉरपोरेशन के साथ ज्वाइंट वेंचर यानी (JV) संयुक्त उपक्रम के गठन का ऐलान किया है। जेएसडब्लू ग्रुप इस संयुक्त उपक्रम में 35 फीसदी हिस्सा खरीदेगी।