शेयर मंथन में खोजें

अदानी पावर के शेयर क्यों बढ़ रहे हैं? यह तेजी कब तक जारी रहेगी? इस पर जानें विशेषज्ञ की राय

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें अदानी पावर के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि शेयर बाजार के इस विश्लेषण से साफ़ है कि संबंधित स्टॉक ने हाल ही में 180 रुपये का स्तर छू लिया है, जो इसके पिछले पैटर्न के मुकाबले नया हाई है। यह संकेत देता है कि पहला राउंड पूरा हो चुका है और दूसरा राउंड शुरू होने की संभावना है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब मौजूदा करेक्शन (Correction) पूरी तरह समाप्त हो और स्टॉक एक हायर बॉटम (Higher Bottom) बनाकर मजबूती दिखाए। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि फिलहाल 140 रुपये के स्तर के आसपास सतर्क रहें और उसके बाद ही आगे की रणनीति बनाएं।  निवेशकों की उम्मीद है कि आने वाले क्वार्टर के नतीजे अच्छे रहेंगे और सभी आरोप या अनिश्चितताएं खत्म होने के बाद स्टॉक की पी/ई रेटिंग (P/E Rating) में सुधार होगा। इससे स्टॉक के दोबारा रीरैटिंग होने और नए स्तर पर पहुँचने की संभावना बन सकती है। कुल मिलाकर, यह स्टॉक अभी ट्रांज़िशन फेज़ में है और निवेशकों को सतर्क रहते हुए ही लंबी अवधि की योजना बनानी चाहिए।


(शेयर मंथन, 25 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख