शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें हेरिटेज फूड्स शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को स्टॉक में आगे क्या करना चाहिए?

राहुल जानना चाहते हैं कि उन्हें हेरिटेज फूड्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हेरिटेज फूड्स पर चर्चा करते हुए सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि कंपनी को नार लोकेश प्रमोट करते हैं। पहले जब वाईएसआर कांग्रेस सत्ता में थी तो कंपनी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल नहीं थीं, लेकिन अब जब उनकी ही सरकार है, तो राजनीतिक रूप से हालात काफी बेहतर हो गए हैं। कंपनी का मुख्य फोकस वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स पर है, जहाँ मार्जिन प्रोफाइल सुधरने की संभावना है। साथ ही हेरिटेज फूड्स का वितरण नेटवर्क (डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क) भी मजबूत है, जो इसके बिज़नेस मॉडल को टिकाऊ बनाता है। इस दृष्टि से देखें तो कंपनी का रिटेल प्रेजेन्स और सरकार के साथ तालमेल, दोनों ही इसे सकारात्मक स्थिति में रखते हैं। वेशकों को इसमें केवल लंबी अवधि का निवेश ही नहीं, बल्कि थोड़े-बहुत ट्रेडिंग के दृष्टिकोण से भी देखना चाहिए। हेरिटेज फूड्स वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स, मज़बूत नेटवर्क और अनुकूल माहौल के सहारे आगे बढ़ सकता है, लेकिन इसमें सीमित जोखिम और राजनीतिक असर हमेशा बना रहेगा।


(शेयर मंथन, 30 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख