मारुति सुजुकी का एस-प्रेसो (S-Presso) और इको (Eeco) के रीकॉल का फैसला
देश की दिग्गज कार उत्पादन करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने गाड़ियों को रीकॉल करने का फैसला लिया है। कंपनी ने 87,599 गाड़ियों को रीकॉल का फैसला लिया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने रीकॉल का फैसला लिया है।